Ticker

6/recent/ticker-posts

dj की तेज आवाज से 10 वर्षीय बालिका की हालत खराब


सिकन्दरपुर(बलिया)10नवम्बर।डी. जे .का तेज आवाज भी किसी का हालत गम्भीर करने में सहायक  या जानलेवा साबित हो सकता है।इसका उदाहरण शुक्रवार को देर शाम थाना क्षेत्र के मठिया गांव में उस समय देखने को मिला।जब लक्ष्मी पूजन के अवसर पर  बजाए जा रहे डी. जे. की तेज आवाज कानों में पड़ते ही गांव  के एक 10 वर्षीय बालिका की हालत अचानक गम्भीर हो गई ।बालिका का इलाज स्थानीय सी .एच. सी. में चल रहा है

गांव के हरेराम राजभर की पुत्री कु. नेहा पहले से ही झटका की रोगी है।काफी इलाज के बाद वह पिछले कुछ महीने से ठीक हो गई थी।शुक्रवार की शाम को लक्ष्मी पूजा के अवसर पर जैसे ही डी. जे .बजना शुरू हुआ और उसकी आवाज नेहा के कानों में पड़ी कि उसे झटका आ गया।वह बेहोशी की हालत में जमीन पर गिर गई और उसका शरीर अकड़ने लगा।नेहा की यह स्थिति देख कर परिवार वालों में कोहराम मच गया।परिवार वाले आनन फानन इलाज हेतु नेहा को स्थानीय सी. एच. सी. लाये।जहां डॉक्टर के अथक प्रयास से काफी देर बाद  बाद उसकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ।तब जा कर परिवार वालों ने राहत की सांस लिया।


Post a Comment

0 Comments