Ticker

6/recent/ticker-posts

गांवों में पहुंचे वालन्टियर के सदस्य दी जानकारियां


बलिया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुरू किया गया दस दिवसीय जागरूकता अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा। प्राधिकारण के पैरा लिगल वालन्टियर्स शनिवार को गांव व मुहल्ला  में जाकर लोंगो को विधिक जानकारियां दी ।
पैरा लिगल वालन्टियर दीपक कुमार, राजेश ओझा, चन्द्रप्रकाश व प्रदीप कुमार शुक्ल ने बलिया तहसील के काशीपुर व मिश्र नेवरी में जाकर लोंगों को विधिक जानकारियां दी । गांवों में जाकर वालन्टियर के सदस्य अगल-अलग बंट गयें। किसी ने बुजुर्गो को तो किसी ने युवओं को विधिक सेवा के बारे में बताया। वालन्टियर के सदस्यों की बातों को तास खेल रहे ग्रामीण अपना तास का खेल बन्द करके गम्भीरता से सुने । ग्रामीणों के पूछने पर सदस्यों ने वृद्धा पेनशन व राशन कार्ड के बारे में ग्रामीणों को विधिवत जानकारियां भी दिये ।




Post a Comment

0 Comments