Ticker

6/recent/ticker-posts

सबका अंदेशा निकला सच दुष्कर्म के बाद हुई थी अंशु शर्मा की हत्या, दो हिरासत मे


बलिया । जिसका अंदेशा था वही तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलकर सामने आई है।जी हां दरिंदो ने मासूम बच्चे की हत्या करने से पहले अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था और अपना पाप छुपाने के लिये मासूम की हत्या करके लाश को फेक दिए थे ।बता दे कि गड़वार तथा नगरा पुलिस के प्रयास से सवन नहर किनारे मिला बालक अंशु शर्मा के शव के बाद हत्या की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले अप्राकृतिक दुष्कर्म की पुष्टि ने समाज में गिरते सामाजिक स्तर को जहां उजागर किया है वही इस घटना से एक बार फिर मानवता कलंकित हुई है। वहीं बालक का अंतिम संस्कार करने के बाद खारी गांव के लोग इस जघन्य हत्या काण्ड की निंदा कर रहे हैं। पुलिस ने गांव वालो के बयान पर अंशु के चचेरे भाई मोहन और चोगड़ा के बगल से एक लड़के को हिरासत में ले छानबीन में जुट गई है।




Post a Comment

0 Comments