Ticker

6/recent/ticker-posts

चाय बनाते समय आग की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलसा बलिया रेफर




सिकन्दरपुर(बलिया)7नवम्बर।नगर के मोहल्ला जलालीपुर  निवासी जावेद अहमद(28)पुत्र इमामुद्दीन बुधवार को चाय बनाते समय आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया।इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोहल्ला भिखपुरा के मूल निवासी जावेद भाड़ा पर मकान लेकर जलालीपुर में रहता है।बुधवार को दोपहर में वह गैस चूल्हा पर चाय बना रहा था।उसी दौरान चूल्हा से अचानक निकले तेज लौ से उसके कपड़े में आग पकड़ लिया।आग पकड़ते ही वह उसे बुझाने के प्रयास के साथ ही शोर मचाने लगा।उसकी शोर पर परिवार के लोग तत्काल उसके पास पहुंच कर किसी प्रकार आग पर काबू पाए।तब तक वह बुरी तरह से झुलस गया।परिवार वाले इलाज सेतु जावेद को तत्काल सी.एच. सी.ले गए।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।




Post a Comment

0 Comments