सिकन्दरपुर, (बलिया) धनतेरस और दीपावली को लेकर दुकानें सजनीं शुरू हो गई हैं। शहर की सभी छोटे व बड़े दुकानदारों ने दीपावली को देखते हुए अपने दुकान के सामने सामान बाहर निकालकर सजाना शुरू कर दिए हैं जिसको कि देखकर लोगों ने सामानों की खरीददारी शुरू कर दी है।
सोमवार को बस स्टैंड चौराहे से लेकर बाजार तक तथा बाजार से पुलिस चौकी रोड तक चौक बाजार से हॉस्पिटल रोड तक चाहे इलेक्ट्रॉनिक की दुकाने हो बर्तन की दुकान हो, सभी लोगों ने अपनी दुकानों को सजा कर रखा हुआ है लोग भारी संख्या में खरीदारी करने के लिए इन रंग-बिरंगी सजी हुई दुकानों को देख कर पहुंच रहे हैं।
नगर की सभी प्रमुख दुकानों पर ग्राहकों का जमावाड़ा लगा है। छोटी-बड़ी सभी दुकानों पर बिक्री तेज हो गई है। दीपावली त्योहार पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ सोने-चांदी, सजावट व बर्तन के दुकान प्रमुख रूप से लगाए गए हैं।
पूर्वांचल बैंक स्थित दुकानदार सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि सजावट के सामानों में कृत्रिम फूल की झालर, झूमर, गेट को सजाने के लिए ज्यादा बिक रहे हैं। सजावट के गेट 30 रूपये से लेकर 600 रुपये तक बिक रहे हैं।
वहीं ताज फ्लावर व सजावट सेंटर के मालिक अहमद अन्सारी ने बताया की प्लास्टिक व फाइबर से बने झूमर 100 रुपये से 1100 रूपये तक बिक रहे हैं।
बर्तनों की दुकानें भी सज गई हैं। सेंट्रल बैंक स्थित दुकानदार बड़े भाई ने बताया कि दुकानें लगा दी गई हैं। ग्राहक भी सामानों की खरीददारी कर रहें हैं।
इसके साथ बाजार में भी मोबाइल व इलेक्ट्रानिक उपकरण छूट पर सस्ते दामों पर बिक रहें हैं। कपड़े व अन्य घरेलू सामानों पर भी छूट मिल रही है।
इसके साथ ही ज्वेलरी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस पर ही खरीददारी तेज हुई है। वहीं टेलीकाम कम्पनियों द्वारा दीपावली त्योहार पर ग्राहकों को विशेष ऑफर दिया जा रहा है।
0 Comments