Ticker

6/recent/ticker-posts

आशुतोष पाठक बने बहुजन समाज पार्टी सिकन्दरपुर के विधानसभा संयोजक



             (अरविन्द पाण्डेय की रिपोर्ट)

सिकन्दरपुर/बलिया-शुक्रवार 2 नवम्बर स्थानीय डाक बंगला के प्रांगण में बहुजन समाज पार्टी की  एक कार्यकर्ता मीटिंग  रखी गई  जिस के मुख्य अतिथि मंडल कोऑर्डिनेटर श्री संजय चौहान तथा विशिष्ट अतिथ बहुजन समाज पार्टी  के  जिला संयोजक भारतेंदु चौबे थे।
यह जानकारी बहुजन समाज पार्टी बलिया के जिला संयोजक ब्राह्मण समाज भारतेंदु चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सिकंदरपुर मोहल्ला डोमन पूरा निवासी आशुतोष पाठक को विधान सभा संयोजक तथा ग्राम सभा उससा निवासी अनिल राम को सहसंयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है। तथा दोनों को यह निर्देशित किया गया है कि संगठन को मजबूत करने के लिए विधानसभा स्तर पर कार्य करेंगे तथा बसपा का जनाधार बढ़ाएंगे।
इस पर दोनों पदाधिकारियों ने यह आश्वाशन दिया की पार्टी नें जो जिम्मेदारी दी है उसपर खरा उतरनें की भरपूर कोशिश करेंगे।
इस दौरान ओम प्रकाश भारती रणजीत भारती प्रेम नारायण भारती विधानसभा अध्यक्ष सुरेश राम गुड्डू मलिक रिंकु मिश्रा बबलू पाठक नागा पांडे शेरू पांडे डब्बू चौबे अनुपम पाठक आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments