बलिया, उ0 प्र0+ अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा० बलिया के सदस्य अनुज उपाध्याय जी के भतीजे के शुभ सतईसा के कार्यक्रम में समस्त अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की टीम उपस्थित रही।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा० बलिया परिवार का सम्मान समारोह का आयोजन भाई अनुज उपाध्याय जी के द्वारा किया गया ....
जिसमे प्रदेश सचिव मंटू मिश्रा जी ने कहा कि ब्राह्मण के सम्मान एवं उत्थान के लिए हम अपना सबकुछ न्योछावर कर देंगे।जिले में किसी भी ब्राह्मण भाई का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा।माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान जी पर की गई टिपण्णी निंदनीय है।मेरा हर कार्यकर्ता मेरा छोटा भाई है।वही जिला अध्यक्ष बद्री नाथ पांडेय जी ने कहा कि मैं प्रत्येक ब्राह्मण भाई के लिए हर समय खड़ा हूँ।तथा आज सम्मान समारोह में उपस्थित सभी भाइयों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।वहीं जिला संयोजक अमित पांडेय जी ने भी सबका आभार प्रकट किया।इस दौरान वहा कृपाशंकर दुबे - जिलाध्यक्ष आई. टी.सेल
अमित पाण्डेय - जिला संयोजक
आशीष पाण्डेय - महामंत्री
शैलेश पाण्डेय - कोषाध्यक्ष
शशिकांत पाण्डेय - प्रवक्ता
अनुग्रह पाण्डेय - महासचिव
नित्यानन्द पाण्डेय - सचिव
आशीष मिश्रा - मिडिया प्रभारी
अनुज मिश्रा - बाँसडीह वि अध्यक्ष,विवेक पाण्डेय - उपाध्यक्ष,आदि सहित सैकड़ों ग्राम वासी मजूद थे।
0 Comments