सिकन्दरपुर, (बलिया) 28 नवम्बर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चक्खान के प्राथमिक विधालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद आरिफ व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार गुप्ता तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार खरवार ने स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किया। स्वेटर पाकर विद्यालय के सभी छोटे-बड़े बच्चे खूब चहके उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार खरवार ने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि आप ही लोग देश का भविष्य हैं आप लोग समय से स्कूल आया करें पठन-पाठन भी इसी तरह से किया करें साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा करें इन की साफ-सफाई रखने से बीमारियां दूर रहती है क्योंकि अगर बीमारियां दूर रहेंगी तो बच्चे स्वस्थ रहेंगे स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ने समय से आएंगे पढ़ाई में दिल लगेगा पढ़कर अच्छी से अच्छी नौकरियां पाएंगे तथा स्कूल व माता पिता का नाम रोशन करेंगे अंत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान रामबचन यादव श्री मुनि चौहान चंद्रकला देवी अरविंद कुमार अजय कुमार चौहान माया देवी आदि लोग विद्यालय में उपस्थित रहे
0 Comments