Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल


बंशीबाजर-सिकन्दरपुर(बलिया)4 नवम्बर । बेल्थररोड मार्ग पर कठघरा शिव मंदिर के समीप शनिवार की रात में तेज रफ्तार बाइक शिलान्यास पट्ट से टकरा गई।जिससे उसपर सवार 25 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उभांव थाना क्षेत्र  के चौकियां मोड़ निवासी वर्मा तुरहा पुत्र सुभाष तुरहा बाइक से अपने गांव जा रहा था।वह जैसे ही कठघरा शिव मंदिर के आगे बढा कि बाइक असन्तुलित हो कर शिलापट्ट से टकराई गई जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया ।दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा गांव वालों ने एम्बुलेंस बुला कर घायल  वर्मा  को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सी.एच. सी.भेजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख कर  डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

रिपोर्ट-अरविन्द पाण्डेय



Post a Comment

0 Comments