बैठक में एसडीएम सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दीपावली के दिन रात को 8:00 से 10:00 के बीच तक ही पटाखे छोड़े जाएंगे। पटाखे भी वही छोड़े जाएंगे जिनकी ध्वनि कम हो तथा दीपावली की रात जितने भी जगहों पर जुए खेले जाते हैं उन जगहों को चिन्हित करने के बारे में बात की गई।
छठ पूजा के दिन साफ सफाई दुरुस्त रखी जाएगी इसका भी आश्वासन दिया गया इस अवसर पर आम नागरिकों से यह अनुरोध किया गया की छठ घाट पर हमारी तो निगरानी रहेगी ही आप स्वयं भी इस पर नजरें रखेंगे ।
लक्ष्मी पूजा पर भी बात करते हुए कहा कि कोई नई मूर्ति नहीं रखी जायेगी। जो पुरानी मूर्तियां रखी जाती रही है वहीं रखी जाएंगी जिनमें से कुछ चिन्हित मूर्तियों और जगहों के नाम भी लिए गए पहला हॉस्पिटल के पास दूसरा सिनेमा हॉल के पास तीसरा मिल्की मोहल्ला राजभर बस्ती में तथा चौथा ब्लॉक के पास
मीटिंग के दौरान एसडीएम राजेश कुमार यादव ने एसएचओ सिकंदरपुर से कहा की पूरे क्षेत्र पर नजर रखनी है कहीं भी किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए।
आम नागरिकों से भी सहयोग करने की अपील किया।
इस अवसर पर बैजनाथ पांडेय,भीष्म यादव, प्रमोद गुप्ता, लालबचन प्रजापति, नजरूल बारी,बिहारी पांडेय, लालबचन शर्मा, राजनाथ यादव ,मुमताज मेम्बर, धनश्याम मोदनवाल, मुन्ना हशनी, नादिर मेम्बर, प्रधान प्रतिनिधि राजू पांडेय,पूर्व चेयरमैन प्रतिनीधि संजय जायसवाल,आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments