सिकंदरपुर बलिया 10 नवंबर। सिकंदरपुर बलिया मार्ग पर पंदह मोड़ के समीप बलिया निवासी युवक अपने घर से सिकन्दरपुर खरीद गांव में अपने मामा के यहां जा रहा था की किसी अज्ञात वाहन से धक्का लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बलिया निवासी अशोक कुमार यादव (26) पुत्र नारायण यादव शनिवार को सुबह बाईक द्वारा बलिया से सिकन्दरपुर खरीद गांव अपनें मामा के यहां आ रहा था की । पंदह मोड़ के समीप सामने से तेज गति से जाती हुई किसी अज्ञात वाहन से उसे धक्का लग गया। जिससे वह वही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे राहगीरों ने उसे 108 नम्बर को सुचना देकर तत्काल स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments