Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक व नगदी लूटेरा 9 दिन बाद चढ़ा खेजुरी पुलिस के हत्थे


सिकन्दरपुर(बलिया)11नवम्बर।थाना खेजुरी की पुलिस ने शनिवार की रात गड़वार थाना क्षेत्र के बदनपुरा गांव में दबिश दे कर लूट के एक मुलजिम को मात्र नौ दिन के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।पुलिस ने गिरफ्तार मुलजिम को भा .द. वि. की धारा 394 के अंतर्गत जिला जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष खेजुरी प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि  ग्राम खेजुरी, थाना स्थानीय निवासी मनजीत कुमार पुत्र राम आधार पिछले दो नवम्बर को अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे।वह जैसे ही गांधी नगर(करम्मर) पहुंचे कि एक सुनसान स्थान पर गड़वार थाना क्षेत्र के बदनपुरा गांव निवासी लालू यादव उन्हें भयभीत कर उनकी बाइक व एक हजार रुपया नक़द  छीन कर भाग गया था। घटना करने के बाद से ही लालू फरार चल रहा था।लूट के बाद मनजीत ने थाने पर आकर घटना के बारे में तहरीर दिया था।तभी से पुलिस लालू को पकड़ने के लिए सक्रियता से प्रयासरत  थी।इसके लिए मुखबिर भी लगाए गए थे।शनिवार को एक मुखबिर ने सूचना दिया कि लालू अपने घर पर आया है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने ए. एस. आई. सुशील कुमार यादव व  हमराहियों राम सिंह एवं संदीप कुमार के साथ लालू के घर छापा मार कर उसे दबोच लिया।बाद में पुलिस लालू को थाने लाई।जहां उससे पूछ-ताछ के बाद रविवार को न्यायालय के लिए उसका चालान कर दिया गया।


Post a Comment

0 Comments