Ticker

6/recent/ticker-posts

5 दिन की छुट्टी के बाद खुला बैंक ,फिर भी लोगों को नहीं मिला पैसा


बंशीबाजार-सिकन्दरपुर (बलिया) 12 नवम्बर।  क्षेत्र के मालदा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा  पांच दिन के अवकाश के बाद सोमवार को  खुला।पैसे की निकासी हेतु बैंक में  सुबह से ही ग्राहकों के भीड़ की  लंबी लाइन लग गई। बावजूद इसके जब भुगतान नहीं किया गया लोगों ने इसका कारण पूछा तो बैंक कर्मियों ने बताया कि सर्वर डाउन है।यह सुनते ही  ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा तथा वह शोर शराबा करने  लगे ।उनका कहना था कि सर्वर पिछले कई दिनों से डाउन चल रहा है।

 पांच दिन की छुट्टी के दौरान उसे ठीक क्यों नहीं कराया गया।आज भी भुगतान नहीं मिला।छठ जैसा महापर्व कल ही है।जिसमें खरीदारी के लिए पैसे ज्यादा लगेंगे। अब  बैंक से पैसा  नहीं मिलने पर कैसे  त्यौहार मनाया जाएगा। लोगों ने यह इल्जाम लगाया है कि सर्वर डाउन की समस्या आए दिन की है ।जिसको बैंक प्रशासन द्वारा गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा है।बैंक कर्मियों को हमारी समस्याओं से कोई लेना -देना नहीं है। पैसे का भुगत नहीं हो पाने से बहुत सारी दिक्कतें आ रही हैं। दवा-इलाज और घर का  खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है।

रिपोर्ट- आशुतोष कुमार मिश्रा

Post a Comment

0 Comments