Ticker

6/recent/ticker-posts

मुखबिर से मिली सुचना पर की गई कार्यवाई में पुलिस को मिली बड़ी सफलता 15 लाख रुपए कीमत का शराब किया जब्त




रेवती(बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत झरकटहा ग्राम के टी एस बंधा जाने वाले संपर्क मार्ग पर सोमवार की सुबह तड़के टैक्टर टाली सहित 170 पेटी हरियाणा निर्मित 15 लाख की शराब पुलिस ने बरामद की है । 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मुखबीर से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ,एस आई विजय प्रताप सिंह,परमानंद त्रिपाठी आदि मय पुलिस फोर्स के साथ औचक छापामारी कर झरकटहा गांव से बंधे की जा रहे एक टैक्टर टाली पर लदा शराब बरामद की । पुलिस के आने की खबर लगते ही टैक्टर चालक टैक्टर खड़ी कर फरार हो गया है ।

 शराब बरामद की सूचना पर सी ओ बैरिया उमेश कुमार यादव भी पहुंच गये । तथा स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया । सी ओ बैरिया श्री यादव ने बताया कि विगत 24 सितंबर को थाना क्षेत्र के अधीसुझवा ढाला से 24 लाख की 540 पेटी अरूणाचल निर्मित शराब के साथ एक कनटेनर व ट्रैक्टर जब्त की गई थी।पुलिस द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है

रिपोर्ट-महेश कुमार






Post a Comment

0 Comments