Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़े ही धूम धाम से मनाया गया श्रीनाथ बाबा का पूजनोत्सव


बहेरी-सिकन्दरपुर (बलिया)28अक्टूबर।समीप के गांव मासूमपुर डेरा  पर रविवार को आयोजित काशीदास बाबा के पूजनोत्सव में यदुवंशियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।दर्शकों में महिलाओं की संख्या भी कम नहीं थी।कार्यक्रम का शुभरम्भ पूर्व मंत्री मोहम्मद ज़ियाउद्दीन रिजवी ने फीता काट कर किया।कहा कि यदुवंशी समाज में काशीदास बाबा के पूजन का काफी महत्व है।वह उनकी आस्था से जुड़े हुए हैं।

कार्यक्रम का विधिवत आगाज पंथी छोटेलाल यादव घूरा द्वारा परम्परागत पूजा के बाद हुआ।ततपश्चात पंथी ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाकर  कर मौजूद लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबाने को बिवश कर दिया।इस अवसर पर भोजपुरी गीत गायक बिदेशिलाल यादव व गुड्डू यादव द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम से लोगों ने भरपूर मनोरंजन किया।कार्यक्रम का समापन प्रसाद के रूप में पूड़ी व खीर के वितरण के साथ हुआ।बिश्राम चौधरी,सुरेन्द्र यादव,शिवजी त्यागी,अमरेश यादव,अजित यादव, रमाशंकर यादव,सकलदेव,शिवमंगल चौधरी आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।




Post a Comment

0 Comments