(बेल्थरा से अरविन्द यादव की रिपोर्ट)
बिल्थरारोड, (बलिया) उभांव थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में विद्युत पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा युवक हाइटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूपसे झुलस गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के
तेंदूआंपट्टी गांव निवासी गुड्डू यादव 24 वर्ष कई वर्षों से विद्युत
विभाग के लाइनमैनों के साथ मिलकर काम करता आ रहा है। सोमवार की सुबह वह मोलनापुर गांव में एक विद्युत ट्रांसफार्मर का तार ठीक करने का कार्य कर रहा था। इसी बीच वह हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया तथा नीचे गिर पड़ा। उसकी यह स्थिति देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को
देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि वह पिछले चार वर्षों से विद्युत विभाग के लाइनमैन के साथ काम कर रहा था।
गुड्डू का कहना था कि उसने इस कार्य के लिए अवांया विद्युत उपकेन्द्र से शेट-डाउन लिया था। इसी दौरान विद्युत प्रवाहित होने से वह झुलस गया।जेई अवधेश कुमार
से घायल विद्युतकर्मी के लिए मुआवजे की बात की गयी तो उन्होने बताया कि जानकारी के अनुसार वह कर्मचारी प्राईवेट तौर पर कार्य करता था अतः वह चाहकर भी उसकी मदद नही कर सकते हैं। एक निजी कर्मचारी द्वारा पोल पर चढ़कर विद्युत तार ठीक करने के सम्बन्ध में उस पर विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाही के
बाबत पूछने पर उनका कहना था कि जरूरत पड़ने पर विभाग इस मामले में कार्यवाही करेगी।
बिल्थरारोड में संविदा पर कुल तैनात कर्मचारियों की संख्या पूछे जाने पर उनका कहना था कि यहां सिर्फ तीन संविदाकर्मी ही तैनात
हैं। उधर ग्रामीणों का आरोप था कि विद्युत विभाग के लाइनमैन विद्युत पोलों पर अपने न चढ़कर निजी लाइनमैनों की सहायता लेते है जिसका संज्ञान विभाग के उच्चाधिकारियों को भी रहता है। परन्तु कोई घटना या दुर्घटना होने की स्थिति में वे इससे सीधे तौर पर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति थी।
0 Comments