Ticker

6/recent/ticker-posts

विजयदशमी पर्व के अवसर पर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई




सिकन्दरपुर/ बलिया -7 अक्टूबर। आगामी विजयदशमी पर्व को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर सहित क्षेत्र के सभी कमेटी के सदस्यों सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव ने पंडाल के कमेटी के सदस्यों को व प्रभारियों को सख्त चेतावनी दिया कि किसी भी प्रकार की अराजकता पंडाल के इर्द-गिर्द नहीं होगी अन्यथा की स्थिति में उनके ऊपर कानूनी कारवाई की जाएगी।
कहीं पर भी नया पंडाल या मूर्ति की स्थापना नहीं होगी।
कहा कि पुराने पंडाल वालों को भी परमिशन लेना होगा तथा वे अपने सदस्यों के नाम सहित लिखित परमिशन लेंगे तथा नया पंडाल रखने का परमिशन नहीं मिलेगा। कहा कि हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना आवश्यक है। वहीं प्रत्येक पंडाल के लोग वालेंटियर को रखेंगे जिनकी छवि अपराधिक न हो।


यह ध्यान रखना है की मूर्ति पर किया गया पेंट इककोफ्रेंडली हो हानिकारक रंग का इस्तेमा मूर्ति पर पूरी तरह से मना है इसका खास ख्याल रखना है।
कहा की नाच गानें नही होंगे केवल भक्ति गानें ही बजाए जाएंगे।
अर्धरात्रि को कपाट बन्द कर दिए जाएंगे।
पंडाल के पास बालू,पानी,अग्निशमन यन्त्र ,कूड़ेदान,आने जाने का रास्ता  ,एम्बुलेंस व अग्निशमन वाहन आने जाने का रास्ता रखना होगा।
पंडाल के पास स्वछ भारत स्वस्थ्य भारत,कृपया कूड़ा कूड़ेदान में रखें लिखा हुवा बैनर लगाना अनिवार्य है।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि विसर्जन के दौरान किसी भी मूर्ति का विसर्जन नदी में नहीं किया जाएगा। यदि कोई नदी में विसर्जन करते हुए पकड़ लिया गया या करते हुवे कोई वीडियो भी पाई गई तो उसके ऊपर कानूनी कारवाई की जाएगी। वहीं प्रत्येक कमेटी वालों को यह ध्यान रखना होगा कि विसर्जन को जाते समय उनकी मूर्ति  हाइटेंसन विद्युत तार के संपर्क में न आए इसकी पूरी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।
विसर्जन में कोई भी हथियार या लाठी डण्डा नही ले जाएगा इसकी सख्त मनाही है।
क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव ने कहा कि पुलिस हर पल हर गतिविधि पर चौंकन्नी नजर रखेगी। यदि किसी भी प्रकार की उदंडता पाई जाती है तो उसके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी, चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, एसआई योगेश यादव, चेयरमैन रविंद्र प्रसाद वर्मा, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र, लाल बचन प्रजापति, प्रमोद गुप्ता,बैजनाथ पांडेय, ऐनुलहक मास्टर, प्रयाग चौहान, राजू तुरैया, नजरुल बारी आदि मौजूद रहे।









Post a Comment

0 Comments