Ticker

6/recent/ticker-posts

दीवाल फांद कर चोरों ने मोबाइल व नकदी पर किया हाथ साफ



सिकन्दरपुर(बलिया)31अक्टूबर।नगर के मोहल्ला भिखपुरा स्थित मकान में मंगलवार की रात में दीवाल फांद कर अंदर घुसे चोरों ने नकदी व मोबाइल सहित हजारों रुपये के समान पर हाथ साफ कर दिया।मकान मालिक ने इस सम्बंध में पुलिस को तहरीर दे दिया है।
भिखपुरा निवासी इदु अहमद मोहल्ला के आखिरी छोर पर स्थित हिरानन्दी पोखरा के समीप नया मकान बना रहते हैं।बुधवार की रात में जब परिवार के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। उसी समय चोर बाहरी दीवाल फांद कर मकान के अंदर दाखिल  गए।बाद में चोर एक कमरे में रखे उस पर्स को लेकर चले गए।जिस में तीन हजार रुपया नकद सहित एक कीमती मोबाईल तथा जरूरी कागजात थे।परिवार वालों को सुबह सो कर उठने पर चोरी के बारे में पता चला।बाद में आस-पास के स्थानों की  तलाशी करने पर पशु चिकित्सालय के पीछे कुछ कागजात पड़े मिले।जबकि रुपया,मोबाईल, ए. टी. एम. व अन्य सामान गायब मिले।

Post a Comment

0 Comments