सिकन्दरपुर (बलिया) : विकास खंड पंदह अंतर्गत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर पर दवाओं का काफी अभाव है। आने वाले मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ती हैं। ग्राम पंचायत पूर जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है। जहां लाखों की जनसंख्या है लेकिन स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर मात्र एक नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। उस पर भी एक भी डाक्टर नहीं है। फार्मासिस्ट के नाम पर दो लोग है, जिसमें एक संविदा कर्मी है जो कभी आते ही नहीं है। घर बैठ कर मानदेय लेते हैं। अस्पताल सुबह आठ बजे खुल जाना चाहिए लेकिन कभी भी इसके समय से खुलने का रिकार्ड नहीं है। अस्पताल में पैथोलॉजी की सुविधा भी नहीं है। कुछ समय पहले एक डाक्टर की नियुक्ति की गई थी। उन्हें सप्ताह में तीन दिन बैठने के लिए आदेश हुआ था लेकिन अब तक उनका दर्शन नहीं हुआ। लोगों को सुदूर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व इलाज के लिए जाना पड़ता है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। इसी तरह यहां एक राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल है जहां अब तक किसी डाक्टर की नियुक्ति नहीं हुई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी पंदह से पूछने पर उनका कहना है कि यह ऊपर का मामला है मैं कुछ नहीं कर सकता। आजिज होकर लोगों ने अस्पताल में अब तालाबंदी का मन बना लिया है।
0 Comments