जिस के मुख्य अतिथि सिकंदरपुर के विधायक संजय यादव,विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर रविंद्र वर्मा , अतिथि उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव,EO संजय राव,पूर्ती निरिक्षक सिकन्दरपुर दुर्गा नन्द यादव,जिला पूर्ती अधिकारी बलिया कृष्ण गोपाल पाण्डेय थे।
कार्यक्रम के दौरान एस डी एम सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव नें कहा कि सरकार के नियम के अनुसार 64% लोगों को ही राशनकार्ड दिया जा सकता है ।मगर यहां के आंकड़ों पर नजर डालें 74% कार्ड धारक हैं ।उन्होंनेअपील किया कि जो कार्ड धारक अपात्र हैं स्वयं ही लाभ लेना छोड़ दें। क्योंकि मेरे पास आये दिन अपात्रों के बारे में शिकायत अति है। यदि अपत्रवलाभः लेना बंद कर देंगे तो जरूरतमंदों को फायदा मिल जाएगा। यदि लोग स्वतः लाभ लेना बंद नहीं करेंगे तो हम तो एक-एक व्यक्ति
की जाँच करके अपात्र लोगों को चिंहित कर उनका कार्ड निरस्त करेंगे ।
नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदरपुर रविंदर वर्मा ने कहा कि आप सभी नगर वासी धैर्य बनाए रखें सभी पात्रों को राशन कार्ड घर घर तक पहुंचाया जाएगा।
विधायक सिकंदरपुर संजय यादव ने कहा कि समाज के वह लोग जो अपनी व्यवस्था रखने में सक्षम नहीं है उन सब लोगों को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा निश्चित सुविधाएं इनमें से एक है भोजन व्यवस्था देश के योगी मोदी सरकार का यह प्रयास है की बिना भेदभाव के जन जन तक सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को पहुंचाया जा सके इसी के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देश के गरीब व असहाय लोगों तक सरकार द्वारा दी जा रही सारी सुविधाएं पहुंचाई जा रही है इससे पहले कि सरकारों में धांधली कर कर के अपात्र लोगों को राशन कार्ड जारी कर दिया गया जिससे कि पात्र लोग वंचित रह गए राशन वितरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति आंकी जाती थी तथा सारा का सारा राशन राशन माफियाओं को बेच दिया जाता था परंतु जब से देश में प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी की सरकार आई है जन जन तक यह सारी सुविधाएं पहुंचाई जा रही है इसी के तहत सिकंदरपुर नगर पंचायत में जन जन तक आवास योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
लगातार आवास दिए जाने के बावजूद भी आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में अभी भी 400 आवास पढ़ा हुआ है हमारे नगर अध्यक्ष रविंद्र वर्मा जी का यह प्रयास है सभी पात्रों को आवास योजना का लाभ दिया जाए हमारा यह प्रयास है सिकंदरपुर में एक भी कच्चा मकान न रहे सबका अपना पक्का मकान हो। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को सबसे बेहतर बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है । नगर के विकास के लिए नगर के सीमाओं को बढ़ाकर
नगरपालिका का दर्जा दिलाने का प्रयास कर रहा हूँ।
0 Comments