सिकन्दरपुर/बलिया-शुक्रवार 5 अक्टूबर स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में शुक्रवार की शाम को दशहरा व दुर्गा पुजा के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें सी ओ विजय प्रताप यादव ,एस एच ओ,अनिलचन्द तिवारी,चौकी प्रभारी सतेन्दर राय विशेष तौर पर मौजूद रहे ।
इस दौरान त्योहार के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
साफ सफाई का मुद्दा विशेष तौर पर कमेटियों द्वारा उठया गया।
सी ओ विजय प्रताप यादव नें सभी मूर्ति कमेटी के सदस्यों से कहा कि यह त्योहार आप का है।इसकी पूरी जिम्मेवारी आपकोही रखनीं है आपको यह ध्यान रखना होगा की मूर्ती विसर्जन के दौरान कोई बाहर का व्यक्ति घुसकर अराजकता न फैलाए कमेटी मेम्बर में भी अगर कोई आपके खिलाफ जाता है तो आप उसे समझाएं अगर फिर भी बात नहीं मानता है तो हमें सूचित करें उसे हम देख लेंगे क्यों की हम पूरी तरह से स्थिती को सम्भालनें के लिए सक्षम हैं।
एस एच ओ अनिलचन्द तिवारी-मूर्ती विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का तलवार भाला या लाठी डण्डा लेकर कोई नहीं जाएगा।शराब पीकर नहीं जाना है त्यौहार आपसी प्रेम व भाई चारे के साथ मनाएं उन्हों ने कहा की बुद्धिजीवि लोगों को भी आगे आकर के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने की जरूरत है।
चौकी प्रभारी सत्येंद्र राय ने कहा कि त्यौहार के दौरान आक्रामकता ना दिखाएं।
अंत में सभी कमेटियों के सदस्यों ने आश्वासन दिया की आपकी सोच से कहीं ज्यादा बढ़कर हम त्योहार को सकुशल संपन्न कराएंगे। आपका हर मौके पर पूरी तरह से सहयोग भी करेंगे।
सभी मूर्ती कमेटी के लोगों ने आम सहमति बनाई की दोपहर 12:00 बजे तक सारी मूर्तियां चौक में ला दी जाएंगी जिससे की विसर्जन प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।
इस अवसर पर बैजनाथ पाण्डेय,बिहारी पाण्डेय,लालबचन प्रजापति,भीषम यादव,नजरूल बारी,रजनीश राय,रंजीत राय,मिठाईलाल,इलियास कादरी,मुमताज मेम्बर,संजय जायसवाल,प्रमोद गुप्ता,प्रयाग,राहुल मास्टर आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments