Ticker

6/recent/ticker-posts

दुकान व मकान का सामने से दरवाजा तोड़ चोरों ने पार किया लाखों का माल



सिकंदरपुर बलिया 30 अक्टूबर। नगर के मिल्की मोहल्ला स्थित(ताजा आयरन) के समीप एक दुकान व मकान का सामने से दरवाजा तोड़ नगदी सहित लाखों का सामान चुरा ले गए चोर। गस्ती पर निकली पुलिस ने एक चोर को दबोच लिया।मिल्की मोहल्ला सड़क के किनारे राम सेवक राय की मकान है। राम सेवक राय परिवार समेत मुंबई में रह रहे अपने पुत्र के यहां गए हुए हैं। जिससे मकान में ताला बंद रहता है। आगे खाद की एक दुकान है। 
सोमवार की रात किसी समय मकान का सामने से ताला तोड़ चोर तीन कमरों के बंद तालों को तोड़ कपड़े तथा कीमती गहने चुरा लिए। जबकि सामने की खाद की दुकान का ताला तोड़ लगभग ₹10000 के बांध कर रखे गए सिक्कों को चुरा लिया। इस दौरान चोरों ने बगल के मकान के दरवाजे की सीटकनी लगा दिया था। सुबह होने पर लोगों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने रामसेवक राय के गांव कठौंड़ा में रह रहे अन्य परिजनों को सूचना दिया एवं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी छानबीन में जुट गई।


Post a Comment

0 Comments