Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत सरकार की डिजिटल इंडिया के सपनों को चूर चूर करता जियो का नेटवर्क



सिकंदरपुर। सरकार का डिजिटल इंडिया बनाने का सपना चूर-चूर हो रहा है। क्योंकि जिस जिओ कंपनी ने पूरे शानो शौकत के साथ उपभोक्ताओं के लिए नई स्कीम के तहत अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी अब वह ध्वस्त होता हुआ नजर आ रहा है। क्षेत्र में जिओ के सिम का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या सबसे अधिक है, लेकिन इस समय सब नेटवर्क गायब हो जाने या नेटवर्क का काम ना करने से आंसू बहा रहे हैं। उनका कहना है कि जिस वादे के साथ यह कंपनी का सिम कार्ड लेकर हम लोग मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं वह कभी कभी ध्वस्त होता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार की शाम से लेकर लगभग 5 घंटे तक जियो की सेवाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी। यही नहीं कभी-कभी तो इसके सिम का काम न करने से इंटरनेट के जरिए काम करने वाले लोग भी पश्चाताप कर रहे हैं। डाटा स्लो हो जाने की स्थिति में अगर उपभोक्ता जिओ कस्टमर केयर से बात भी करते हैं तो यह आश्वासन दे दिया जाता है कि अगले 24 घंटे में आपका नेटवर्क सुधार दिया जाएगा परंतु यह प्रक्रिया सभी उपभोक्ताओं के साथ तकरीबन 6 महीने से लगातार दोहराई जा रही है नेटवर्क है कि सुधरने का नाम नहीं लेता जिससे उपभोक्ता बहुत ही परेशान
अब लोगों ने इस कंपनी को छोड़ देने का मन बना लिया है।


Post a Comment

0 Comments