बेल्थरारोड/(बलिया) नगर पंचायत में लोगों को पीने का पेयजल आर ओ मशीन शो पीस बना हुआ है लोगों का मानना है कि यह आर ओ मशीन जब से लगी है उसी समय से लगभग बंद ही रहती है केवल शो पीस के लिए जैसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस चौकी चौधरी चरण सिंह तिराहा बस स्टॉप भगवान दास के कोठी रामलीला मैदान जैसे जगहों पर लगा हुआ है जहां सैकड़ों लोग का आना जाना लगा रहता है लेकिन लोग प्यासे मशीन के पास जाते हैं लेकिन वहां लगी मशीन खुद प्यासी पड़ी रहती है लोग वहां से वापस लौट जाते हैं किसी दुकान का सहारा लेकर पानी पुना पड़ता है इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर जैसे जगहो पर लगा आरो मशीन को देख कर लोगो का दिल खुश होजाता है लेकिन जब। लोग पानी पीने उस मशीन के पास फहुचते है तो लोगो का दिल से पयास तो वही थम जाती है लेकिन जब भी पीसकमेटी कि बैठक हुई है तो उसे बनवाने कि बात कही जा ती है लेकिन लोगो का मानना है कि यह मशीन तो लगभग हमेशा ही बंद पडी रहती हैं अकशर लोग तो ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक आने जाने वाले लोग है अधिकाश तो अपने घर पहुच कर ही पानी पिते है चिडचिडाती धुप मे लोग रहते हैं पयासे कुछ लोगो का मानान है कि लगभग सभी मशीन बंद पडी हुई है ।
रिपोर्ट-अरविन्द यादव
0 Comments