Ticker

6/recent/ticker-posts

चेहल्लुम के मद्देनजर पीस कमेटी की चौकी प्रांगण में बैठक सम्पन्न



सिकन्दरपुर (बलिया)29 अक्टूबर । चेहल्लुम के मद्देनजर स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में पीस कमेटी की एक बैठक हुई।
बैठक में आगामी 30 अक्टूबर  मंगलवार को निकलने वाले ताजिया जुलूस  को लेकर चर्चा की गई। साथ ही उसे सहयोग के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने पर अधिकरियों ने बल दिया।

चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि ताजिया जुलूस  शाम को  4:30 बजे  निकाल दिया जाएगा। साथ ही 8:00 बजे के पूर्व संपन्न करा दिया जाएगा। कल निकाले जाने वाले ताजिया जुलूस में कुल 6 ताजिया मुख्यरूप से निकाली जाएंगी जिसमें दो ताजिया चांदनी चौक से, एक ताजिया गंधी मोहल्ला, से एक ताजिया भिखपुरा से, एक ताजिया बड्ढा से, एक ताजिया डोमन पुरा से रहेगी।

बैठक में कोतवाल अनिलचन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रायः सभी त्योहार समाजिक सद्भाव के प्रतीक होते हैं। सभी को चाहिए कि आपसी सहयोग से सद्भवपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से उन्हें मनाएं। जिससे कि मात्र बलिया जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश में यहां के गंगा यमुनी तहजीब का डंका बजे।बैठक में नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप,इंस्पेक्टर समर बहादुर सिंह,पुलिस चौकी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय सहित  बैजनाथ पांडे,जय राम पांडे, लाल बचन प्रजापति,लाल बचन शर्मा,प्रयाग  चौहान, प्रमोद गुप्ता,मुमताज अहमद  खान,अहमद बाबू,सफीक खान ,नजरुल बारी, असलम ,चंदेश्वर वर्मा,जय प्रकाश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments