सिकंदरपुर/बलिया-तहसील क्षेत्र के रुद्रवार गांव में मां कमलावती देवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया इसमें बच्चों ने अपने मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद रवींद्र कुशवाहा एवं राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने दीप प्रज्वल करके किया बच्चों ने किसानी गीत, देश भक्ति गीत और अन्य संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए रविंद्र कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जो पढेगा वहीं कुछ बन पाएगा, सकलदीप राजभर ने अपने उद्बोधन में कहा आज के बच्चे ही देश के भविष्य के निर्माण में अपना योगदान देंगे,
विशिष्ट अतिथि मनोरमा गुप्ता जिला मंत्री भाजपा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कलिकाए ही पर ही लक्ष्मी बाई तो कभी दुर्गावती का रूप धारण करके देश रक्षा मैं अपने प्राण निछावर की है, अशोक राजभर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यही बच्चे बड़े होकर डॉक्टर,इंजीनियर,अध्यापक एवं नेता बनेंगे, विद्यालय के प्रबंधक रत्नेश कुमार राय ने अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किए | इस कार्यक्रम में उपस्थित भरत भैया, चंद्र प्रकाश राय,चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,दिनेश राजभर, राजेंद्र कनोजिया ,मुक्तेश्वर वर्मा, विशाल राजभर,सोनू शर्मा उपस्थित रहे| अतिथि का स्वागत के लिए अमन श्रीवास्तव और डाoपंकज मिश्रा किए| इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभू नाथ राय ने किया तथा संचालन डॉ मोहन कांत राय ने किया|
रिपोर्ट-अमन श्रीवास्तव
0 Comments