Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर में अदब व एहतराम के साथ मनाया गया चेहल्लुम का त्यौहार


सिकन्दरपुर/बलिया-मंगलवार 30 अक्टूबर सिकन्दरपुर में मातमी पर्व मुहर्रम के अंतर्गत आने वाला चेहल्लुम का त्यौहार मंगलवार की शाम को बड़े ही अदब व एहतराम के साथ मनाया गया।
इस दौरान कुल 6 बड़ी ताजिया जुलूस  के दौरान निकाली गईं जिसमें एक ताजिया मोहल्ला चांदनी चौक, एक ताजिया मोहल्ला हाशमी चौक ,एक ताजिया मोहल्ला गंधी, एक ताजिया मोहल्ला भीखपूरा एक ताजिया मोहल्ला बड्डा व एक ताजिया मोहल्ला डोमन पूरा से विशेष तौर पर निकाली गई।

ताजिया अपने निर्धारित मार्गो सर्वप्रथम मोहल्ला चांदनी चौक मोहल्ला हाश्मी चौक से निकलकर सोनारपट्टी चौक बाजार से होकर मोहल्ला गन्धी मोहल्ला भिखपुरा से गुजरकर मोहल्ला बड्डा दरगाह के मैदान स्थित कर्बला पर जाकर समाप्त हुवा।

पूरे जुलूस के दौरान सारे मोहल्ले के सदर गण भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर विजय प्रताप यादव, एसएचओ सिकंदरपुर,अनिल चंद्र तिवारी, स्पेक्टर क्राइम ब्रांच समर बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर सत्येंद्र राय पूरे दल बल के साथ मौजूद रहे


Post a Comment

0 Comments