Ticker

6/recent/ticker-posts

रसिया मज़ीद अपनी रचना से सामाजिक व अन्य बुराइयों , कुरीतियों पर करारा प्रहार करते थे-पूर्व कैबिनेट मंत्री मो.रिज़वी



सिकन्दरपुर(बलिया)15अक्टूबर। प्रसिद्ध शायर रसिया मजीद व असरार की याद में क्षेत्र के सिवनकलां गांव में रविवार की रात में आयोजित रसिया महोत्सव में उनके शागिर्दों ,दीगर शायर व कवियों सहित श्रोताओं की काफी भीड़ रही।कवियों व शायरों ने अपने प्रस्तुति के माध्यम से न केवल रसिया व असरार की याद को ताजा कर दिया।बल्कि श्रोताओं का  भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मोहम्मद ज़ियाउद्दीन रिजवी ने फीता काट कर किया।कहा कि सिवनकलां में पैदा हुए  रसिया मजीद हम लोगों के प्रेरणास्रोत थे।वह एक महान शख्सियत थे।वह अपनी रचना से जहां सामाजिक व अन्य बुराइयों तथा कुरीतियों पर करारा प्रहार करते थे।वहीं भविष्य में घटित  होने वाली घटनाओं के बारे में भी कलम चलाते थे ।उन्हों ने अपनी रचना के माध्यम से जो भी सन्देश दिया वह आज हमारे सामने परिलक्षित हो रहा है।उनके आदर्शों को अपनाने की लोगों को सलाह दिया।
बाद में शायरों व कवियों के  कलाम पेश करने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर रात तक चलता रहा इस अवसर पर आयोजन समिति की तरफ से मालाएं पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।अपने कलाम पेश करने वाले कवियों व शायरों में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र यादव,शमशुद्दीन साहिल,रसीला साहब ,मो.नईम,निजामुद्दीन नाबीना,तैयब ।।।

रिपोर्ट-इमरान खान






Post a Comment

0 Comments