Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्र की पिटाई से आक्रोशित छात्र नेताओं सहित सैकड़ों छात्रों ने जाम किया बस स्टेशन चौराहा




सिकंदरपुर बलिया 13 अक्टूबर। शनिवार की दोपहर में बस स्टेशन चौराहे पर छात्र की पिटाई से आक्रोशित दादर डिग्री कॉलेज के सैकड़ों छात्रों और छात्र नेताओं ने जाम लगा दिया। जिससे देर तक आवागमन अवरुद्ध रहा। जानकारी के अनुसार चंदायर मठिया गांव निवासी चंद्रमा यादव का 22 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार यादव दादर डिग्री कॉलेज में एमए द्वितीय सेमेस्टर का छात्र है। प्रमोद ने बताया कि जब वह कॉलेज से दोपहर को वापस लौट रहा था तो नगरा मोड़ के समीप व ज्योहीं जीप से नीचे उतरा। वहां पहले से ही खड़े उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर के गाड़ी के समीप कुछ लोगों से कहासुनी हो रही थी। प्रमोद के अनुसार भीड़ होने के कारण वह अपने पॉकेट से मोबाइल निकाल लिया। 
जिससे उपजिलाधिकारी के चालक व अर्दली ने वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से प्रमोद गंभीर रूप से चोटिल हो गया तथा जोर-जोर से चिल्लाने और छटपटाने लगा और पुनः उसी अवस्था में कॉलेज में पहुंचा जहां मौजूद छात्र नेताओं और छात्रों ने उसे देख भौचक्के रह गए। वह तत्काल उसे स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां पर प्रमोद की स्थिति बिगड़ने लगी जिससे तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आक्रोशित छात्र नेताओं व छात्रों ने सैकड़ों की संख्या में कार्यवाही की मांग को लेकर बस स्टेशन चौराहे को जाम कर दिया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया। जाम से घंटों आवागमन बाधित रहा। 
आक्रोशित छात्रों ने प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए। घंटों के बाद क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर विजय प्रताप यादव दलबल के साथ चौराहे पर पहुंच छात्रों से बातचीत कर मामले को शांत कराना चाहा। लेकिन छात्र कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। बाद में करवाई के आश्वासन पर छात्रों ने क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन दिया और जाम को समाप्त किया। छात्रों ने बताया कि यदि कार्यवाही नहीं होगी तो छात्र जिला स्तर पर बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे।

----
इनसेट

छात्र की पिटाई से आक्रोशित दादर डिग्री कॉलेज के छात्रों ने बस स्टेशन चौराहे को जाम कर दिया। जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व बहुजन समाज पार्टी के जिला संयोजक भारतेंदु चौबे भी छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतर गए। भारतेंदु चौबे ने बेरहमी से पिटाई करने  वालों पर कार्रवाई का मांग किया।

Post a Comment

0 Comments