Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार के प्रयास का ही फल है कि आज कृषि पैदावार व किसानों की आमदनी दोगुनी हो रही है-संजय यादव



सिकन्दरपुर-(बलिया)  कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता योजना के अंतर्गत पास के उच्च प्राथमिक विद्यालय किशोर चेतन के मैदान में एक कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि विधायक संजय यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन। इस मेले में कृषि विभाग के अधिकारियों ने खेती की नई तकनीक व किसानों के आर्थिक उन्नयन हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी दी।

मुख्य अतिथि विधायक संजय यादव  ने कहा कि किसानों के हितरक्षण व उनकी उन्नति के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार हर समय प्रयत्नशील है।इसके लिए अनेक तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं।कहा कि सरकार के प्रयास का ही फल है कि आज कृषि पैदावार व किसानों की आमदनी दोगुनी हो रही है।उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभ उठाने की किसानों को सलाह दिया।
विशिष्ट अतिथि कृषि उपनिदेशक सन्तोष कुमार ने  बताया कि किसानों के लाभार्थ तरह -तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं।ऋणमोचन योजना के बारे में चर्चा कियाऔर बताया कि इसके तहत अब तक जिले के  किसानों का 257 करोड़ रुपया माफ किया जा चुका है।बताया कि यदि कोई किसान इस  योजना के लाभ से वंचित है तो वह सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर इसका लाभ ले सकता है।उन्नतिशील किस्म के प्रामाणिक बीज का प्रयोग करने की किसानों को सलाह दिया।
मेला में अजित कुमार राय,रणजीत कुमार राय,भोला राय आदि उन्नतिशील किसानों ने खेती से संबन्धित अपनी समस्याएं रखी।जिनका समाधान कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया।
इस अवसर पर ग्रामप्रधान रजनीश कुमार राय ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों सहित अनेक लोगों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।ग्राम विकास अधिकारी अनिल वर्मा ने आभार ब्यक्त किया। कृष्ण कुमार उर्फ छोटक चौधरी,अंजनी यादव राजेंद्र सिंह,प्रिन्स राय आदि मौजूद थे ।





Post a Comment

0 Comments