सिकन्दरपुर/बलिया-विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है। बुराई को परास्त करने का पर्व है। हम रावण को तो हर वर्ष जलाते हैं, आखिरकार इस परम्परा से हमें सबक क्या मिलता है? रावण को जलाते समय हमारा एक ही संकल्प होना चाहिए कि हम भी हमारे भीतर, हमारी सामाजिक रचना में, हमारे राष्ट्रीय जीवन में जो-जो बुराइयां हैं, उन बुराइयों को भी ऐसे ही खत्म करके रहेंगे।
दशहरा के इस पवन पर्व पर हमें संदेश तो ये भी देना चाहिए कि हम हमारे भीतर की दस कमियों को हरें, उसको खत्म करें
और हर वर्ष रावण जलाते समय हमें हमारी बुराइयों को खत्म करने के संकल्प को भी मजबूत बनाना चाहिए, और उसमें विजयादशमी के समय हिसाब-किताब भी करना चाहिए कि हमने कितनी बुराइयों को खत्म किया।
भारतेंदु चौबे उर्फ पप्पू
जिला संयोजक बहुजन समाज पार्टी
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बजरंग पीजी कॉलेज
( प्रबंधक )
श्री अमरनाथ आदर्श इंटर कॉलेज खेजूरी बलिया
0 Comments