बलिया (ब्यूरो) स्थानीय थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में 2 दिन पहले देव बहादुर सिंह उम्र 75 वर्ष अपने घर की दीवार 2 दिन पहले जुड़वाए थे आज बुधवार दोपहर को स्थानीय पुलिस के दरोगा अजय यादव व कांस्टेबल विनोद यादव उनके घर पर पहुंचे व यह कह कर देव बहादुर सिंह से ₹10000 की मांग किया और कहने लगे कि आपके पट्टीदार बहुत हैं आप हमें ₹10000 दे दीजिए कल को कोई भी समस्या होगी तो हम लोग उसे सुलझा लेंगे,देव बहादुर सिंह ने पैसा देने से मना कर दिया तो उसके बाद पुलिसवाले देव बहादुर से तू तू मैं मैं पर उतर आए और घर की महिलाओं के सामने गाली गलौज किया इसी बीच देव बहादुर सिंह का पुत्र उमेश सिंह भी घर पर पहुंच गया, जब उसने बीच-बचाव की कोशिश की तो पुलिस वालों ने उसका कॉलर पकड़ लिया और उसके कपड़े फाड़ दिये।
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार अपनी शिकायत को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली के पास पहुचा है, अब देखना यह है कि इस मामले मे पुलिस अधीक्षक किस हद तक न्याय कर पाती है,इस घटना के संबंध मे जिलाधिकारी बलिया को भी अवगत कराया जा चुका है।
0 Comments