रसड़ा(बलिया)- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर स्थित अखनपुरा गांव के पेट्रोल पम्प के पास शुक्रवार को बोलेरो ने स्कूटी सवार छात्राओं को टक्कर मार दी। जिससे क्षेत्र के कटहुरा गांव निवासी छात्रा ममता (21) पुत्री विश्वकर्मा यादव व दूसरा रेखा (20) पुत्री हंसनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गयी। जबकि हादसे के बाद चालक कार समेत मौके का फायदा ले कर भागने में कामयाब हो गये। आसपास के लोगों की मदद से उपचार हेतु दोनों छात्राओं को सीएचसी ले आया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। उसके बाद स्थिति देख मऊ के लिये रेफर कर दिया। छात्राएं पेट्रोल लेने के लिये पेट्रोल पम्प पर जा रही थी तभी घटना हो गई।
शासन की नीली संस्तुति, जल्द होगा कताई मिल के मजदूरों का भुगतान
रसड़ा(बलिया)- उत्तर प्रदेश कताई मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि लखनऊ में अधिकारियों व विभिन्न कताई मिलों के संगठन के पदाधिकारियों तथा प्रबंधतंत्र के बीच बैठक हुई। बैठक से लौटने के बाद श्री वर्मा ने बताया कि वार्ता के बीच बंद कताई मिलों के मजदूरों की देनदारियों के भुगतान तथा उनकी भुखमरी की स्थिति को मजबूती के साथ रखा गया। तत्पश्चात श्रमिकों का प्रतिनिधि मण्डल प्रमुख सचिव उद्योग से मिलकर अपना पत्रक उन्हें सौंपकर मांगों पर अमल करने की मांग की। जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि 22 मई तक पुनः बैठक वार्ता हेतु बुलायी गयी है। यदि इस बैठक में समस्याओं का हल नहीं निकला तो हजारों-हजार की संख्या में कताई मिल श्रमिक 29 मई को लखनऊ के जीपीओ पार्क के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के सामने उपस्थित होकर आर-पार की लड़ायी का ऐलान करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
0 Comments