Ticker

6/recent/ticker-posts

चकमा देकर फरार हो रहे प्रेमी युगल को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा




फैजाबाद /उ0प्र0-कोतवाली बीकापुर घरवालों को चकमा देकर फरार हो रहे प्रेमी युगल को जीआरपी पुलिस ने फैजाबाद प्लेटफार्म से पकड़ कर बीकापुर कोतवाली पुलिस को सौंपा ।



कोतवाली पुलिस ने दिखाई दरियादिली दोनों पक्षकारों के अभिभावकों को बुलाकर सहमति के आधार पर समझौता पत्र तैयार कर बिना बताए घर से फरार हो रहे प्रेमी युगल को बिना किसी जोर दबाव के साथ रहने को तैयार करा दिया कोतवाली से ही दोनों प्रेमी युगल को दोनों की माता-पिता की सहमति से विदा भी कराया



Post a Comment

0 Comments