Ticker

6/recent/ticker-posts

5 मई को प्राथमिक शिक्षक संघ का शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह





सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानिय क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण मे
आगामी 5 मई को प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई नवानगर के तत्वावधान मे विशाल "शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया है।


तरुणमित्र से एक खास बातचीत मे प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार व महामंत्री विनय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश सिंह (मुख्य कोषाधिकारी बलिया) व वशिष्ट अतिथि श्री राजेश कुमार यादव (उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर) व संतोष कुमार राय जिला बेसिक अधिकारी बलिया होंगे।


आगे उन्होंने बताया कि शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी मे शिक्षा से सम्बंधित अनेकानेक विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी जिससे शिक्षा के क्षेत्र मे और सुधार लाया जा सके,शाषन,शिक्षक और अभिवावकों के बीच एक बेहतर सामंजस्य स्थापित किया जा सके ताकि बच्चों को एक अच्छे परिवेश मे शिक्षा मिल सके और वो अपने जीवन मे सफलता की सीढ़ियां चढ़ सके।
आगे उन्होंने जानकारी देते हुये बताया की सम्मान समारोह के तहत वर्ष 2016-17 और वर्ष 2017-18 में शिक्षा क्षेत्र नवानगर के कुल 11सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके शिक्षा के क्षेत्र मे अभूतपूर्व योगदान के लिये सम्मानित किया जायेगा।
मंत्री विनय कुमार यादव ने ब्लॉक इकाई नवानगर के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं से अपील किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आयोजन का हिस्सा बने।

रिपोर्ट-इमरान खान


Post a Comment

0 Comments