Ticker

6/recent/ticker-posts

निमन्त्रण से लौट रहे साईकिल सवार वृद्ध की DJ लदे वाहन के धक्के से हुई मौत


सिकंदरपुर/बलिया(ब्यूरो)- मनियर मार्ग पर शेखपुर चट्टी पर शुक्रवार की देर रात निमंत्रण से वापस लौट रहे लल्लन राम पहलवान 50 वर्ष को  डीजे लदा पिकअप ने धक्का मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपनें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। 
धक्का मारने के बाद डीजे लदा पिकअप मौके से फरार हो गया। थाना क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी ललन राम पहलवान शुक्रवार की शाम खरीद निमंत्रण पर गए हुए थे।

वह निमंत्रण से रात्रि लगभग 9:00 बजे साईकिल द्वारा वापस गांव जा रहे थे कि शेखपुर चट्टी पर सिकंदरपुर की ओर से तेज गति से जा रहे डीजे लदी पिकअप ने उन्हें धक्का मार दिया। जिससे उनकी वहीं गिरकर घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 
मौके पर जूटे ग्रामीणों ने तत्काल सिकंदरपुर थाने पर इसकी सूचना दी। सूचना पाकर एस एच ओ सिकंदरपुर दलबल के साथ  तत्काल मौके पर पहुंच शव को थाने ले आए। शनिवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
घटना के बाद भी लल्लन राम के परिजनों को उनके मौत की कोई सुचना नहीं थी । सुबह जब लोगों द्वारा यह बात पुरे क्षेत्र में फ़ैल गई तो लल्लन राम के पिता रामलगन राम नें शक होनें पर थाने पर जाकर लाश को देखा तो बतलाया की यह मेरा पुत्र  लल्लन राम है । 

रिपोर्ट-हसन रिजवी



Post a Comment

0 Comments