Ticker

6/recent/ticker-posts

वि.एस.एम सेवा संस्थान की प्रबन्धक संध्या पाण्डेय ने निशुल्क पियाऊ का किया उद्घाटन



बलिया-27 अप्रैल 2018 विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्थान की प्रबन्धक संध्या पाण्डेय नें गरुवार को नगर के बालेश्वर मन्दिर रोड पर शुद्ध निशुल्क पियाऊ  का उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर संध्या पाण्डेय ने कहा की इस भीषण गर्मीं में किसी प्यासे को पानीं पिलानें से बड़ा कोई भी दूसरा कार्य नहीं हो सकता । उन्हों ने लोगों से यह अपील भी किया की जगह - जगह शिशुल्क पियाऊ लगाकर लोगों की प्यास बुझाएं तथा पूण्य के भागी बनें ।
इस पुरे कार्यक्रम के दौरान सूर्य कुमार पाण्डेय,प्रशांत पाठक,विकाश राय,गोविन्द पाठक,विकाश राय ,गोविन्द पाण्डेय, गीता देवी,लक्ष्मी देवी आदि लोग मौजूद रहे





Post a Comment

0 Comments