सिकन्दरपुर/बलिया- स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में मनियर की तरफ से साइकिल से आ रहे हो 45 वर्षीय युवक को अज्ञात वहन ने धक्का मर दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।
शुक्रवार रात 8 बजे मनियर की तरफ से आ रहे 45 वर्षीय युवक को अज्ञात पिकप वाहन ने धक्का मार दिया जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।
स्थानीय लोगों से मिली सुचना के अनुसार साईकिल सवार युवक 45 वर्ष मनियर की तरफ से आ रहा था की अचानक शेखपुर गांव में पूर्व प्रधान खुर्शेद खान के मकान के ठीक सामनें रोड पर अज्ञात dj लदा पिकप वाहन ने धक्का मार दिया जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सुचना पाकर sho सिकन्दरपुर अनिलचन्द तिवारी नें तुरन्त दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया ।
लाश किसकी है अभी इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है ।समाचार लिखे जानें तक पुलिस मौके पर ही डटी होई थी ।
रिपोर्ट-हसन रिजवी
0 Comments