सिकंदरपुर (बलिया)शनिवार 21अप्रैल भाजपा कार्यकर्ताओ की एक बैठक डाकबंगला सिकन्दरपुर के प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें कार्यकर्ताओ ने मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । बैठक को सम्बोधित करते हुवे श्री राजभर ने कहा की कार्यकर्ता ही पार्टी के असली रीढ़ होते है उनके बदौलत ही पार्टी आज पूरे देश के कोने कोने में पहुची है और में भी यहाँ तक कार्यकर्ताओ की बदौलत ही पहुँचा हु। केंद्र व प्रदेश सरकार गांव गरीब नौजवान किसान के खुशहाली के लिए दिन-रात लगी है पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल पाता था जिसके कारण गांव गरीब किसान परेशान था वही बिचौलिए खुश थे आज गांव को तेजी से विकसित किया जा रहा है वही गरीबों को आवास राशन कार्ड शौचालय तेजी से उपलब्ध कराए जा रहे हैं जबकि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आज पूरा विपक्ष मोदी जी को घेरने में लगा हुआ है लेकिन वह पूरे विश्व में भारत के मान सम्मान को बढ़ाने में लगे हुए हैं। कार्यकर्ताओं व गरीबो के मान सम्मान व हक हकूक के लिए मुझे राज्यसभा सांसद बनाया गया है जिसके लिए दिन-रात एक कर दूंगा और कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई आंच नहीं आने दूंगा। इस मौके पर परमेश्वर प्रजापती संतोष श्रीवास्तव अरविंद राय मारकंडे शर्मा भीम गुप्ता रामाशंकर यादव दद्दन पांडे अशोक राजभर राजेंद्र सिंह मृत्युंजय तिवारी अमरजीत राजभर फेकू राजभर जयप्रकाश राजभर आदि मौजूद थे संचालन मृत्युंजय तिवारी ने किया।
0 Comments