Ticker

6/recent/ticker-posts

घण्टों से खड़ी मिनी ट्रक बनी जाम की शबब






सिकन्दरपुर/बलिया- आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर चौक बाजार में डिवाइडर स्थित मोड़ पर तकरीबन 3 ,4 घण्टे से खड़ी मिनी ट्रक U.P15CT,,4514 नम्बर की गाड़ि आज सुबह से ही जाम का शबब बनी हुई है जिससे आमजनों को जाने आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।(गाड़ी आइशर कम्पनी की है)

वहीं दूसरी तरफ गाड़ी के ठीक सामने रखा कचड़ा नगर सफाई कर्मियों द्वारा यह कहकर छोड़ दिया गया ।
की इस मिनी ट्रक को बिना हटाए कचड़ा नहीं उठाया जा सकता ।
अब सवाल ये उठता है की इस गाड़ी को हटवाने तथा कचड़ा साफ़ करवानें की जिम्मेदारी किसकी बनती है ।

रिपोर्ट-इमरान खान



Post a Comment

0 Comments