सिकन्दरपुर/बलिया- आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के मोहल्ला मुड़िया पुर में सैय्यद मीर शाह (मामु शाह) के शहन में मजार के दक्षिण में पैताने से सटा सैकड़ों साल पुराना विशाल नीमका पेड़ रविवार को रात्री 1बजकर 52 मिनट के आस पास आए जबरदस्त आँधी में धराशाई होकर मामु शाह के शहन में ही गिर पड़ा ।
इस घटनां में किसी के हताहत होनें की कोई सुचना नहीं है। आस पास के सभी मकान सुरक्षित हैं । मोहल्ले निवासियों का कहना है की मामु शाह कभी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते । यह पेड़ इसका जीता जगता सुबूत है जो की इतना विशाल काय होनें के बावजूद भी मजार के शहन में ही ऐसे गिरा पड़ा है ।
जैसे किसी नें पेड़ को काट कर शहन के अन्दर बड़े ही आराम से गिरा दिया हो ।
सभी मोहल्ले के लोगों ने यह तय किया है की इस पेड़ की लकड़ी के जो भी पैसा आएगा उस पैसे को मजार के शहन को कम्प्लीट करानें में ही लगेगा ।
अहमद खान ,सद्दाम,दानिश,फिरोज,डेंजरआदि लोग इस चर्चा के दौरान मौजूद रहे
रिपोर्ट-इमरान खान
8
0 Comments