Ticker

6/recent/ticker-posts

वंदना कोचिंग ने किया छात्र छात्राओं को सम्मानित



सिकन्दपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के रहिलापाली में स्थित वंदना कोचिंग वेलफेयर के प्रांगण मे एक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया,जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा मे उत्तीर्ण छात्र व छात्राओं को वन्दना कोचिंग के अध्यापकगण अमृत कांत सिंह, विनोद गौतम,सनोज गौतम,अनिल यादव व सुनिल सर ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और उन्हें सम्मानित करते हुये उनके भावी भविष्य की मंगलमय कामना की।



हाईस्कूल के परिणाम मे आदित्य गौतम 85.5 प्रतिशत, रानी 80 प्रतिशत,राशिद अली 79.67 प्रतिशत,प्रिंस गुप्ता 78.5 प्रतिशत,फलक परवीन 77.33 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में फायजा खातून 79.4 प्रतिशत,आयशा नसीम 76 प्रतिशत,अल्का कनौजिया 74 प्रतिशत, शबीना परवीन 73 प्रतिशत तथा शगुफा का 71.4 प्रतिशत रहा।

इस अवसर पर वन्दना कोचिंग वेलफेयर के संस्थापक रंजीत कुमार व मनोज गौतम ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए इसी तरह कड़ी मेहनत से पढ़ाई करते हुए जीवन मे सफलता हासिल करने की सीख दी।




Post a Comment

0 Comments