Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रथम आगमन पर जमाल आलम का बलिया रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं से हुआ स्वागत




बलिया। समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद बलिया प्रथम आगमन पर जमाल आलम का रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं से हुआ स्वागत। वहा से जुलुस के रूप में चौक होते हुए लोहा पट्टी पहुँचा। वक्ताओं ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को धन्यवाद कहते हुए कहा कि जमाल आलम के सपा में आने पर बलिया में मजबूती आएगी। 2019 का परिणाम भी सपा के पक्ष में करने के लिए मेहनत की जायेगी। इस मौके पर मृत्युंजय तिवारी बब्लू, अजय यादव विधानसभा अध्यक्ष धनु पाण्डेय,भूपेंद्र गुप्ता,मेन सिंह,भोला पाण्डेय,सोनू यादव,देवेन्द्र गुप्ता,विक्की सभासद,डा.परशुराम प्रसाद,कन्हैया जायसवाल, अशफाक कादरी,अभिषेक वर्मा, मोहम्मद सिकंदर  सिराज खान  शेरू भाई  शिवजी गॉड  मोनू खान  कयामुद्दीन प्रधान सदरे आलम प्रधान निजाम साहब आदि लोग रहें।


Post a Comment

0 Comments