Ticker

6/recent/ticker-posts

मड़हे में लगी आग में जल जानें से एक घोड़े की गई जान ,एक भैंस व बैल भी झुलसे

सिकन्दरपुर/बलिया-आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में वार्ड नम्बर 9 के मोहल्ला मिल्की निवासी हंस नाथ चौधरी के मड़हे में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक घोड़ा जलकर मर गया।
घटना कल रात 10:00 बजे की है । रोजाना की भांति रविवार की रात को भी मोहल्लामिल्की निवासी हंसनाथ चौधरी अपने मवेशियों को मडहे में बांधकर सोने चले गए । की अचानक उनके मड़हे में अज्ञात कारण से आग लग गई ।

जिसमें एक घोड़ा बुरी तरह जलकर मर गया ,तथा एक भैंस व एक बैल वहां से भाग निकलानें में सफल रहे । घटनां में भैस व बैल दोनों भी झुलस गए । वहीं दवरी करा कर रखा 15  बोरा गेहूं भी आग के भेंट चढ़ गया ।


इस आगजनीं में हंसनाथ यादव को लाखों रुपए का आर्थिक नुकशान पहुंचा है । आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है । कुछ स्थानीय लोगों का कहना है की पड़ोस में आई बारात में हुई आतिशबाजी से आग लग गई होगी ।

Post a Comment

0 Comments