Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरो ने खंघाला पुरे घरको सामान व नगदी पर किया हाथ साफ




सिकंदरपुर बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरमनिया गांव में सोमवार की रात्रि छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने एक कमरे में सोई हुई महिलाओं को बाहर से दरवाजा बंद कर दूसरे कमरे में रखे गहने सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया ।

इसकी जानकारी सुबह होने पर पड़ी पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर  देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
बरमनिया गांव निवासी देवदत्त सिंह के घर की महिलाएं खाना खाकर एक ही घर में सोई हुई थी रात में किसी समय चोर घर में घुसकर लाखों रुपए के गहने व कपड़े तथा गेहूं बेच कर घर में रखा 75 हजार नकदी पर हाथ साफ कर गए सुबह जब महिलाएं जागी तो बाहर से दरवाजा बंद ।
था शोर मचाने पर घर के बाहर गेहूं की रखवाली कर रहे देवदत्त सिंह दौड़कर पहुंचे तो बाहर से भी मेन दरवाजा चोरों द्वारा बंद कर दिया गया था ।दरवाजे को तोड़कर घर में अंदर प्रवेश कर देवदत्त सिंह ने कमरे को खोलकर महिलाओं को बाहर किया ।
तथा वे लोग दूसरे घर में रखे बक्सों की तरफ गए तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था ।
बक्सों  को चेक किया तो सभी सामान सहित नगदी व कपड़े भी गायब थे । जिसे देख औरतों के होश उड़ गए ।इस बीच 100 नंबर को फोन कर घटना की सूचना दी गई इसके अलावा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।

Post a Comment

0 Comments