Ticker

6/recent/ticker-posts

आज पूरे प्रदेश में अपराध चरम पर है भय युक्त वतावरण में जी रहे लोग -राजनरायण यादव



सिकन्दरपुर (बलिया) बहुजन समाज पार्टी  के नेता राजनारायण यादव ने प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता करते हुए सोमवार को कहा कि वर्तमान की प्रदेश सरकार व जनप्रतिनिधि केवल हवा हवाई घोषणा कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है ।
 उन्हें धरातल के कार्यो से कोई मतलब नही ।उनहोंने कहा कि इस समय आए दिन आग लगी हो रही लेकिन सरकार व विभाग के कान पर जू तक नहीं रेग रहे उनहोंने कहाँ की कल बनहरा में आग लगनें से कुछ पशु जल कर मर गए लेकिन आग जब ग्रामिणो के सहयोग से बुझ गयी तब फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची ।
अभी कुछ दिन  पहले एक ट्रक जल गया जैसी मुझे सुचना मिली मै मौके पर पहुचा वहा पर खड़े एक फायर ब्रिगेड के कर्मचारी से पुछा की बड़ी गाड़ी क्यो नही आई तो उसने कहाँ  बैटरी नहीं है इसी से वह नहीं आई अगर बड़ी गाड़ी होती तो सायद ट्रक को बचाया जा सकता था ।  इस तरह की घटनाएं रोज हो रही है लेकिन उन्हें रोकने का प्रयास नही हो रहा है । आज पूरे प्रदेश में अपराध चरम पर है। लोग भय युक्त वतावरण में जी रहे है , किसनो के गेहूं कट गये हैं लेकिन खरीदारी नहीं हो रहीं हैं ।
किसान अपना गेहूं औने पौने दाम में  बिचौलियों को बचनें को मजबूर है  । गड्ढा  मुक्त सड़क नारा देने वाले लोग कभी सिकन्दरपुर की गावो को जोड़ने वाली सड़को को भी देख लेते कि आज पैदल चलने के योग भी नहीं है ।

आज दलितों को फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है अगर पुलिस अपने रवैये में सुधार नहीं करती है तो थाने व चौकी का घेराव किया जाएगा ।  वही उन्होंने कहा कि यंहा के जनप्रतिनिधि को आम जनता से कोई मतलब नही है । केवल चुनाव में आने वाले ऐसे लोगो को आम जनता की समस्यायों से कोई मतलब नही होता है ।इस दौरान इनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष रणजीत भारती , जयप्रकाश यादव,विनोद यादव,रमेश यादव योगेन्द्र चौरसिया, आदि लोग थे ।





Post a Comment

0 Comments