Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ भजपा नेता मंजय राय के भतीजे का एक्सिडेन्ट



सिकन्दरपुर/बलिया-रविवार 22 अप्रैल थाना क्षेत्र के बनहरा निवासी वरिष्ठ भजपा नेता  मंजय राय के भतीजे नीरज राय 25 वर्ष का सिकन्दरपुर से अपनें गांव जाते समय मिशिरचक चट्टी पर एक्सिडेन्ट हो गया। घटना दोपहर 12 बजे का है ।
घटना उस समय का है जब बनहरा गांव  के ही रजनीश पांडेय के डेयरी में दोपहर को अचानक आग लग गई । जिसमें एक बछिया जलकर मर गई तथा एक गाए बुरी तरह झुलस गई , झुलसी हुई गाए के उपचार की दवा लेनें के लिए ,नीरज राय अपनी बाईक से सिकन्दरपुर आया हुवा था । दवा लेकर जाते समय मिशिरचक के समीप पीछे से आ रहे बाईक स्वार नें धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया । घायल अवस्था में ही स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें सी एच सी सिकन्दरपुर लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार कर घर वापस भेज दिया गया ।
नीरज राय को सर में गहरी चोटें आई हैं।

रिपोर्ट-ज्ञानप्रकाश





Post a Comment

0 Comments