Ticker

6/recent/ticker-posts

जमिनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में 4 घायल



सिकंदरपुर/बलिया- थाना क्षेत्र के डुहां बिहरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई  घटना सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के डूहां बिहरा गांव का है जहां जमीनी  विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामनें आ गए।
मिली जानकारी के मुताबिक  रंजिश  पुश्तैनी जमीन को लेकर थी ।
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डुहां बिहरा  गांव में आज  सुबह जमीनी विवाद को लेकर पहला पक्ष में देवी पत्नी मुन्ना प्रसाद जीउत पुत्र मुन्ना प्रसाद तथा दूसरे पक्ष से शकुंतला  देवी पत्नी शिवकुमार ,विक्की पुत्र शिवकुमार ,दोनों पक्षों आमने सामने आगए जमकर लाठी डंडे ईट पत्थर चलें । जिसमे 4 लोग घायल हो गए ।
समाचार लिखे जानें तक प्रार्थना पत्र के आधार पर दोनों पक्षों से घायलों की मेडिकल कराने की बात चल रही थी  ।




Post a Comment

0 Comments