Ticker

6/recent/ticker-posts

फाटकविहीन रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई स्कूली बच्चों से भरी बस, 13 की मौत

   

फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को पार करते समय हुआ हादसा, मचा कोहराम - - घर से स्कूल जा रहे थे सभी बच्चे, आधा दर्जन के घायल होने की भी खबर - - कुशीनगर : ब्रेकिंग - विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह 6-50 बजे सिवान से गोरखपुर जाने वाली 55075 अप सवारी गाड़ी की चपेट में स्कूली बच्चों से भरी बस आ गई। बस के परखचे उड़ गए। 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।



घटना के बाद कोहराम मच गया। घटना तब हुई जब स्कूली बच्चों से भरी बस फाटकविहीन रेलवे क्रासिंग को पार कर रही थी और तभी ट्रेन आ गई। दुदही बाजार स्थित डिवाइन स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। दुदही - रजवाबर समपार फाटकविहीन क्रासिंग पर जैसे ही बस चढ़ी कि सिवान से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी आ गई और बस चपेट में आ गई। उसके परखच्चे उड़ गए। सवार 13 स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।






Post a Comment

0 Comments