Ticker

6/recent/ticker-posts

PM को चिट्ठी लिखकर ग्राम प्रधान ने , गिनाया कटान पीड़ितों का दर्द



बैरिया/बलिया– प्रधान मंत्री आवास योजना में चयन के समय अधिकारियो द्वारा पैदा की जा रही विषगंति से आहत विकाश खण्ड मुरली छ्परा अन्तर्गत ग्राम पचांयत कोड़रहा नौबरार की प्रधान रुबी सिंह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर विषगंति दूर करने की मांग की है। पत्र मे ग्राम प्रधान ने उल्लेख किया है उक्त ग्राम पचांयत सम्पूर्ण क्रान्ती के प्रणेता जननायक जयप्रकाश नारायण कि ग्राम पचांयत है।ग्राम पचांयत कोड़रहा नौबरार गगां के कटान से परेशान है।
यहां के लोग खेतीहर है बाढ़ के कारण पूरे वर्ष मे एक ही फसल किसानो को नशीब होती है।मकान के अभाव के कारण चार चार, पाचं पांच भाइयो का परिवार एक ही मकान में गुजर करता है।प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए एक हजार जरूरतमन्द लाभार्थियो का आवेदन भी मुझे प्राप्त है। इतने लोगो को आवास उपलब्ध कराना जब तक सरकार नही चाहेगी तब तक सम्भव नही हो सकता है।
पात्र अपात्र के चयन में त्रुटि हुई है क्योकि ऐसे लोग की सख्यां सर्वाधिक है जो भूमीहीन,बोरोजगार,और मकान विहिन है, ऐसे लोग पात्रो की सूची से बाहर है।परिणामस्वरूप वास्तविक लोग प्रधानमंत्री आवास से वचिंत हो जा रहे है।अधिकारी भी वास्तविक पात्रो की बात नही सुन रहे है।अब जरूरतमन्दो को आवास मिले इसके लिए अधिकारियो को जब तक आदेश नही मिलेगा तब तक प्रधान मंत्री आवास की सार्थकता पूर्ण नही हो पायेगी।सम्पूर्ण क्रान्ती के प्रणेता के ग्राम पचांयत के वासियो को आवास मिले तो यह जयप्रकाश नारायण के सम्मान का द्योतक होगा।

Post a Comment

0 Comments